आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के बीच जद्दोजहद का सिलसिला जारी है। लेकिन इन सबके बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम ने समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, टीम अपने अगले मैच यानी चेन्नई सुपर किंग्स
के बीच होने वाले मुकाबले में नीली की जगह गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर
खेलती नजर आएगी। टीम के ऐसा करने के पीछे का मकसद कैंसर से लोगों को जागरूक
करना है। टीम 'कैंसर आउट' अभियान को बढ़ावा देने के मकसद से गुलाबी जर्सी
में पहनकर खेलेगी और टीम फ्रेंचाइजी ने नई जर्सी का अनावरण भी कर दिया।
राजस्थान का अगला मैच 11 मई को एम एस धोनी
की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है और ऐसे में इस मैच के जरिए
राजस्थान का इरादा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक और जल्दी जांच के तैयार
करना होगा। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे,
कृष्णप्पा गौतम, महिपाल लोमरोर और हेनरिक्स क्लासेन ने अस्पताल में जाकर
अपनी-अपनी जांच कराई और इसकी शुरुआत की। इस मौके पर रहाणे ने कहा, 'मेरा
मानना है कि समाज को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए ये छोटा लेकिन
सराहनीय कदम है। मुझे पूरा यकीन है कि हम इसे बहुत आगे ले जाएंगे।'राजस्थान की नई जर्सी में तीन रंग हैं। पहला गुलाबी, दूसरा चैती और तीसरा जामुन रंग। तीनों रंग अलग-अलग कैंसर के प्रतीक हैं। आपको बता दें कि चेन्नई के खिलाफ होने वाला मुकाबला राजस्थान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा। क्योंकि चेन्नई शानदार लय में है और प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। ऐसे में राजस्थान को सिर्फ जीत ही टूर्नामेंट में बनाए रख सकती है।
No comments:
Post a Comment